2022 विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले पीएम मोदी के हाथों यूपी में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कराने का सिलसिला जारी रहेगा। विकास की डुगडुगी पीटने के साथ सामाजिक कार्यक्रमों के जरिये भी विभिन्न वर्गों को साधने की कोशिश होगी। इसी के साथ लखनऊ में पीएम की बड़ी रैली आयोजित करने की तैयारी में भी भाजपा जुटी हुई है। पीएम मोदी 23 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे।
वाराणसी में पीएम के 12 हजार से ज्यादा राजस्व गांवों के लोगों को उनकी आवासीय संपत्ति के स्वामित्व प्रमाणपत्र वितरित करेंगे। केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना के जरिये भी भाजपा अंचल में बड़ा सियासी संदेश देना चाहती है।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में अचानक पारा गिरने से बढ़ी ठंड
पीएम 28 दिसंबर को कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना का लोकार्पण करेंगे। प्रयागराज में परेड मैदान पर 21 दिसंबर को होने वाले भव्य कार्यक्रम का निरीक्षण करने सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे। मंच पर चढ़कर पूरी व्यवस्था देखी और अफसरों निर्देश दिए, साथ ही अचानक संगम पहुंचे और मां गंगा की आरती की।
शिवानी चौधरी