उत्तरप्रदेश के बरेली में पिछले कुछ दिनों महिला से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी पर महिला से मारपीट का आरोप लगा था। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बीजेपी नेता के खिलाफ गंभीर मुकदमा दर्ज करके बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि ये मारपीट एक नाली के विवाद के लिए हुई थी। जानकारी के मुताबिक जितेंद्र रस्तोगी को व्यापार मंडल ने भी संगठन से निकाला दिया है।
पीड़ित महिला का आरोप है कि बीजेपी नेता ने उनके और उनकी बेटी के साथ मारपीट सिर्फ इसलिए करवाई क्योंकि उनकी नाली बंद हो गई थी और वह उसकी खुदाई करवा रही थी। पीड़ित महिला की तहरीर पर कोतवाली में बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी और 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा-307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।