कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से बचाव करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी सावधानी बरत रही है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा साफ निर्देश दिए गये है कि छुट्टी के समय घर वापस आते हुए हर एक पुलिसकर्मी को पहले अपनी रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट दिखानी होगी, तभी वह ड्यूटी से घर वापस लौटेगा।
अधिकारियों ने स्पष्ट रुप से कहा है कि यदि किसी पुलिसकर्मी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो उसे तुरंत 14 दिन के लिए होम आइसोलेट किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ने के मामले देश में आने लगे है, वहीं रामनगर में दो और नैनीताल में एक पुलिसकर्मी संक्रमित हो गये है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी थाना, चौकियों में जांच करना शुरु कर दिया गया है, 950 पुलिस कर्मियों की अब तक जांच हो चुकी है।
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी जौलीग्रांड एयरपोर्ट पहुंचे
पुलिस प्रशासन द्वारा कहा गया कि कुछ पुलिसकर्मी अभी छुट्टी लेकर घर गये हुए है, उनके घर से वापस आने पर पहले उनकी रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया जाएगा। रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें वापस ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र द्वारा बताया गया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है, साथ ही कहा कि छुट्टी पर गये पुलिस कर्मियों को रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाने के सख्त निर्देश दिए गये है।
सिमरन बिंजोला