HNN Shortsउत्तराखंड

सहसपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का  पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा

चोरी की अलग- अलग घटनाओं में शामिल 2 अभियुक्तों, 1 वांछित अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

सहसपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का  पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा

2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी का माल किया बरामद

चोरी के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त को सेलाकुई पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहसपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा, माल बरामद

देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं, जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं में 1 वांछित अभियुकय सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

सहसपुर : 23 फ़रवरी को वादी कुंवर पाल निवासी सभा वाला थाना सहसपुर द्वारा अपनी दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा नगदी चोरी करने के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर मे मु0अ0सं0 46/2024 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करते हुए, मैनुअल पुलिसिंग के तहत उच्च स्तरीय पतारसी सुरागरसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों से सहसपुर क्षेत्र से 2 अभियुक्तों को चोरी की गयी नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग मे धारा 411 भादवि की बढोतरी की गयी।

अभियुक्त शिवम पुत्र परविंदर निवासी लंब तूगाना छपरौली जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल किराएदार सुनील नियर अंबिका क्लिनिक डांडीपुर शिमला बायपास रोड देहरादून उम्र 21 वर्ष, आदिल पुत्र शब्बीर निवासी लंब तूगाना छपरौली जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल किराएदार बबलू डांडीपुर शिमला बायपास देहरादून उम्र 22 वर्ष के पास से 16230/- रुपये, 1 DVR हार्ड डिस्क बरामद की गई।

चोरी के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त को सेलाकुई पुलिस ने किया गिरफ्तार

सेलाकुई : बीती 9 जनवरी को थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत वादनी विक्रमी देवी के घर से अज्ञात चोरों द्वारा गहने व नगदी चोरी किये गए थे, उक्त संबंध सेलाकुई पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त 2 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। घटना के बाद से घटना में सलिंप्त एक अन्य अभियुक्त जोत सिंह उर्फ जीतू लगातार फरार चल रहा था, जिसे थाना सेलाकुई पर गठित पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के फलस्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर रांझावाला रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से चोरी की गयी 1 अगूंठी पीली धातु की बरामद हुई। अभियुक्त को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

अभियुक्त जोत सिंह उर्फ जीतू पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी बहादरपुर थाना सेलाकुई उम्र 38 वर्ष के पास से एक अंगूठी पीली धातु बरामद की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button