उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होंगे जिसके चलते राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी प्रचार में अपनी गति तेज कर दी है, लेकिन इसी बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख मुख्य निर्वाचन चुनाव आयोग ने राजनीतिक प्रचार पर रोक लगा दी है। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार- प्रसार पर रोक लगने के कारण राजनीतिक दलों ने अब डिजिटल माध्यम से चुनावी प्रचार करना शुरु कर दिया गया। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देख अब डिजिटल माध्यम ही चुनावी प्रसार- प्रसार का सबसे अच्छा माध्यम बना हुआ है,
यह भी पढ़े-कोरोना के संक्रमण को लेकर आज सीएम अरविंद करेंगे प्रेस वार्ता
डिजिटल माध्यम से मतदाताओं तक आसानी से पहुंचने के साथ- साथ राजनीतिक दल अपनी बात को भी आसानी से मतदाताओं तक पहुंचा रहे है। आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक पार्टियां अब जनप्रतिनिधि डॉक्यूमेंट्री फिल्म का सहारा भी ले रहे है, इसके जरिए राजनीतिक दल इंटरनेट मीडिया पर अपनी पांच साल की उपलब्धियों को गिनाकर वायरल कर रहे है, और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल बना रहे है।
सिमरन बिंजोला