देहरादून जिले में आगामी विधानसभा चुनाव की नजदीकी को देख बीते दिन जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार की उपस्थिति में बैठक की गई, जिसमें जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के चलते देहरादून जिले में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में मतदान के दौरान सभी पोलिंग कर्मियों को पीपीई किट, मास्क, सैनेटाइजर उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते निवार्चन प्रक्रिया पर इसका असर नहीं पड़ना चाहिए साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वह पोलिंग बूथों पर सभी कर्मियों के आवश्यक बचाव के साधनों पर विशेष निगरानी रखे सभी को बचाव के साधन उपलब्ध कराए।
यह भी पढ़ें-आज से शुरु होगा कांग्रेस का स्पीक अप अभियान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रशिक्षण स्थलों पर वैक्सीनेशन अभियान चलाने के निर्देश भी दिए है, इसके साथ ही डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि ज्यादातर कर्मी अपनी ड्य़ूटी से बचाव के लिए कोरोना का बहाना भी बना रहे है, इसलिए सभी कर्मियों को ड्यूटी के दौरान कोरोना जांच के निर्देश दिए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे कहा कि सरकारी लैब से प्राप्त कोरोना की रिपोर्ट ही मान्य होगी इसके अलावा किसी भी अन्य लैब की रिपोर्ट को मान्य नहीं किया जाएगा।
सिमरन बिंजोला