उत्तराखंड इस छोटे से प्रदेश के बारे में जब हम सोचते हैं तो मन में सुंदर विशाल पहाड़, नदियां, झरनें, जंगल आते हैं। मगर सच तो यह है कि इस प्रदेश में प्राकृतिक सौंदर्य के अलावा भी कुछ ऐसी अनोखी बात है जो इसको दूसरों से अलग करती है। वो है यहां के लोग, यहां के वे लोग जो बेहद सरल हैं शायद इतने सरल कि दिखावा और छल जैसा शब्द शायद उनके शब्दकोश में है ही नहीं। तमाम मुश्किलों के बीच, तमाम कठिनाइयों के बीच भी उत्तराखंड के बेहद सुलझे और जमीन से जुड़े हुए लोगों के चेहरे पर एक शिकन तक नहीं आती। इसका साक्षात उदाहरण हम आप तक लेकर आए हैं। उत्तराखंड के एक युवक की वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
सिर्फ इतना ही नहीं प्रदीप के इस हौसले को देखकर उसे आर्मी अफसर के फोन आ रहे है। वीडियो मूल रूप से उत्तराखंड के निर्देशक और नोएडा के निवासी विनोद कापड़ी ने ली है। हम बात कर हैं अल्मोड़ा के युवक प्रदीप मेहरा की जिनका नोएडा की सड़क पर भागने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
उनके भागने में एक स्ट्रगल है, दर्द है, जज्बा है, हौसला है और गरीबी से जूझती हुई व्यथा है। मुश्किलों को दर्शाता वीडियो सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल हो गया है। वीडियो में अल्मोड़ा का 19 साल का प्रदीप मेहरा देर रात नोएडा की सड़क पर बिना किसी की परवाह किए बगैर दौड़ता चला जा रहा था।
यह भी पढ़ें- मसौधा सीएचसी से हुआ औपचारिक शुभारंभ, शुरू हुआ बच्चों का टीकाकरण
पहाड़ का हर युवक आर्मी में जाने को बेताब रहता है पर नोयडा की सड़कों पर रात को दौड़ लगाते प्रदीप की आर्मी में जाने के लिए की जाने वाली मेहनत पहाड़ में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी और पलायन के दर्द को भी बया करती है।