उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए नव निर्वाचित सदस्यों को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चुने गए बंशीधर भगत ने आज सोमवार सुबह पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में संस्कृत का बोलबाला रहा और अधिकतर विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली। वही भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय ने गढ़वाली भाषा में शपथ ली।
यह भी पढे़ं- मसौधा सीएचसी से हुआ औपचारिक शुभारंभ, शुरू हुआ बच्चों का टीकाकरण
उत्तराखंड में बीजेपी लगातार दूसरी बार सरकार बना रही है. राजभवन में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने नामित प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को शपथ दिलाई. इस मौके पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने पांचवीं निर्वाचित विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाई।विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा के 47, कांग्रेस के 19, बसपा के दो और निर्दलीय 2 प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। वहीं शपथ ग्रहण करने के बाद सदस्यों की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को चुना जाएगा।