Preparations for G20 conference begin, encroachment being removed to widen the road
डोईवाला रिपोर्टर – आशीष यादव – रानी पोखरी में आज ऋषिकेश रोड और एयरपोर्ट रोड पर प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कारवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया।
मई जून में ऋषिकेश में प्रस्तावित जी20 सम्मेलन भाग लेने के लिए देश विदेश के तमाम प्रतिनिधि उत्तराखंड का दौरा करने वाले है।
उत्तराखंड सरकार भी G 20 सम्मेलन को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
देहरादून हवाई अड्डे से लेकर रानी पोखरी और फिर ऋषिकेश तक सड़क को चौड़ा और गड्ढा मुक्त बनाने के लिए पिछले कई दिनों से काम चल रहा हैं।
लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश द्वारा सड़क चौड़ीकरण के साथ सड़क का सौंद्रीकरण कराया जा रहा हैं।
आज रानी पोखरी में सड़क के दोनों ओर चिन्हित अतिक्रमण को छवस्त करने की कारवाई की गई।
कारवाई के दौरान ऋषिकेश के एसडीएम और रानी पोखरी थाने की पुलिस के साथ लोनिवि के लोग मौजूद थे।