शिवालिक नगर स्थित शिव मंदिर सहित धर्मनगरी हरिद्वार के अन्य मंदिरों में भी चैत्र पक्ष के नवरात्रों को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है आपको बताते चलें कि चैत्र पक्ष के नवरात्रों को लेकर श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह रहता है जिसके चलते बाजार में भी नवरात्रों से जुड़ी पूजन सामग्री को लेकर बाजार सजते दिख रहे हैं और बाजार में नवरात्रों को लेकर स्थानीय नागरिक भी खरीदारी करते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि चैत के नवरात्रि हिंदू धर्म में एक बड़ा आस्था का केंद्र माने जाते हैं जिन को लेकर हिंदू धर्म में काफी श्रद्धा और भाव से पूजा अर्चना की जाती है सिर्फ यही नहीं साल में तीन बार नवरात्रि आते हैं जिनमें चैत्र और आसोज जिसे (आसाढ़) भी कहा जाता है के महीने में होने वाले नवरात्रों को प्रमुखता से पूजा जाता है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के बच्चे आज पीएम मोदी से परीक्षा पे चर्चा में सीधे करेंगे संवाद
लेकिन साल के बीच में गुप्त नवरात्रि भी आते हैं जिन के विषय में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है यह नवरात्रे इस बार फरवरी माह में 2 फरवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक संपन्न हुए हैं इनमें विशेष पूजा का विधान है इसलिए इन नवरात्रों को साधक विधि विधान से करते हैं।