दो दिन की यात्रा पर मिजोरम पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मिजोरम के दो दिवसीय दौरे के लिये बृहस्पतिवार को आइजोल पहुंचे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि लेंगपुई हवाई अड्डे पर राज्य के गृह मंत्री लालचमलियाना और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़े- सीएम योगी ने यूपी टूरिज्म के नए रिसॉर्ट ‘भागीरथी’ का किया उद्घाटन
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बृहस्पतिवार को शाम चार बजे मिजोरम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। वह शुक्रवार को पूर्वाह्न 10 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के लिये रवाना हो जाएंगे। जुलाई 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद की मिजोरम की यह दूसरी यात्रा है। नवंबर 2017 में अपनी पिछली यात्रा के दौरान उन्होंने राज्य विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करने के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिये आवास परिसरों का उद्घाटन किया था।