प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को करेंगे टेंट सिटी का लोकार्पण
वाराणसी में उत्तर वाहिनी गंगा के पूर्वी के छोर पर बसाई जा रही टेंट सिटी में मेहमानों के स्वागत का खास इंतजाम किया गया है। मंगलाचरण के साथ पर्यटकों की आरती उतारी जाएगी, फिर तिलक लगाकर उनका स्वागत होगा। पुष्पर्षा कर उन्हें विदा किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित होने वाली टेंट सिटी को मंगलवार को प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जाएगा। प्रशासनिक टीम 10 जनवरी से टेंट सिटी का ट्रायल शुरू करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को सुबह 10.30 बजे सबसे लंबे जलमार्ग पर सफर के लिए गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद वे गंगा पार रेती पर बसाई गई टेंट सिटी का लोकार्पण करेंगे।
तो वही टेंट सिटी में मेहमानों के लिए विशेष नावों का भी इंतजाम किया गया है। मेहमानों को काशी विश्वनाथ धाम और गंगा आरती के लिए इन्हीं नावों से ले जाया जाएगा। यहां होने वाला बोन फायर पेंगोंग लेक पर होने वाले आयोजनों की याद ताजा कराएगा।
टेंट सिटी में प्रवास करने वाले सैलानियों को सुरक्षित गंगा स्नान कराने के लिए तैरती हुई जेटी में कुंड की सुविधा दी जाएगी। गंगा में बने कृत्रिम कुंड में डुबकी लगाकर सैलानी आस्था पूरी करने के साथ ही सुरक्षित भी रहेंगे। तंबुओं के शहर के साथ फ्लोटिंग बाथ जेटी बनाई जा रही है, जिसे 15 जनवरी से पहले तैयार किया जाएगा। इस कुंड के पास ही चेंजिंग रूम बनाए जा रहे हैं।