विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी आज देहरादून में एक चुनावी जनसभा और वर्चुअल रैली को संबोधित किया उन्होंने चारधाम को नमनस कर अपन संबोधन की शुरुआत की।
प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार पर हमला बोला और कहा कि पांच साल में भाजापा ने हर वादे को तोड़ा है राज्य की महिलाएं मंहगाई और समाज का बोझ उठा रही है आशा और आंगनबाड़ी की महिलाएं परेशान हैं किसान नौजवान और दलित परेशान हैं इसके अलावा प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस के समय में उत्तराखंड में विकास हुआ है भाजपा रोजगार की नहीं केवल धर्म की बात कर रही है कहा कि कांग्रेस जनता के लिए काम करना चाहती है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि देश भर में गन्ने का बकाया 14000 करोड़ रुपये हैं लेकिन पीएम मोदी ने 16000 करोड़ रुपये में अपने लिए दो हैलीकॉप्टर खरीद हैं इन हैलीकॉप्टर खरीदे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया सिर्फ पैसा बर्बाद किया है।
देहरादून से जोड़ा परिवार का नाता
प्रियंका गांधी ने अपने परिवार का नाता देहरादून और उत्तराखंड से जोड़ा उन्होंने कहा कि मेरे पिता चाचा मैं मेरा भाई और मेरे बच्चे देहरादून में ही पढ़े हैं।
यह भी पढ़ें-PM मोदी गाजियाबाद हापुड़ नोएडा के मतदाताओं को करेंगे वर्चिअली संबोधित
70 विधानसभा क्षेत्रों से जोड़ते हुए पूरे राज्य को किया कवर
विधानसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर दिसंबर में राहुल गांधी की रैली के बाद यह पार्टी की दूसरी बड़ी रैली होगी हालांकि निर्वाचन आयोग की ओर से चुनावी रैलियों के लिए एक हजार लोगों की संख्या निर्धारित की गई है लेकिन कांग्रेस पार्टी प्रियंका की इस रैली को वर्चुअल रुप से राज्य की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से जोड़ते हुए पूरे राज्य को कवर किया।
आरती राणा