कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधील ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर रसोई गैस सिलेंडर की कीमत पांच सौ रुपये से पार नहीं होगी प्रियंका ने कहा कि मंहगाई को कम करने के लिए विशेषतौर से कार्ययाजना बनाकर काम किया जाएगा मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर बरसते हुए प्रियंका का कहना था कि बीजेपी ने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है बीजेपी ने काम करने की वजह विज्ञापन पर काम किया है पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी के साथ ही बीजेपी का डबल इंजन ठप हो गया है।
यह भी पढ़ें- अगले तीन सालों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनों को लाया जाएगा
प्रियंका गांधी ने आज देहरादून पहुंच कर कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया उत्तराखंड के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने चिंता जताई कि भाजपा सरकार में एलपीजी सिलेंडर के दाम एक हजार रुपये पार हो गए हैं पहाड़ पहुंचते रसोई गैस के दाम दो हजार रुपये तक हो जाते हैं गांधी ने भरोसा दिलाया है कि रसोई गैस के दाम किसी भी सूरत मे 500 रुपये के पार नहीं होंगे।
आरती राणा