उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने बड़े नेताओं को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में 2 फरवरी को उत्तर प्रदेश की प्रभारी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी देहरादून पहुंच रही हैं। देहरादून पहुंचकर वह 70 विधानसभाओं में वर्चुअल जनता को संबोधित करेंगी।
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि 70 विधानसभाओं में 70 एलईडी लगाई गई है, जिसके माध्यम से जनता प्रियंका गांधी को सीधे सुनेगी. इसके साथ ही प्रियंका गांधी देहरादून में रहकर पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों से भी बातचीत करेंगी. कांग्रेस इस प्लान पर भी वर्क कर रही है कि देहरादून में दो से तीन विधानसभाओं में प्रियंका गांधी डोर टू डोर प्रचार करें. इसके लिए अभी प्रियंका गांधी के कार्यालय से परमिशन मिलनी बाकी है।
यह भी पढ़े-स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए की गई नई घोषणाएं
वहीं, इसके साथ ही राहुल गांधी भी 5 फरवरी को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं,राहुल गांधी उत्तराखंड में सबसे अधिक विधानसभा सीट वाले हरिद्वार जिले में कांग्रेसी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. राहुल गांधी हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत के साथ रुड़की में भी जनता के बीच पहुंचेंगे. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं की भी उनके साथ दो बैठकें रखी गई हैं।