प्रो कबड्डी लीग सीजन -9 के 11वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने गुजरात जायंट्स को बड़े अंतर से हराया। यह दिल्ली की इस सीजन की लगातार दूसरी जीत है। दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ 53-33 के अंतर से जीत हासिल की है। दो मैच खेलने के बाद भी गुजरात फिलहाल पहली जीत के इंतजार में है।
बात करे खेल की तो पहले हाफ में आगे होने के बाद दिल्ली ने दूसरे हाफ में गुजरात को कोई मौका नहीं दिया। दूसरे हाफ में दिल्ली ने कुल 32 प्वाइंट हासिल किए और गुजरात के हिस्से में केवल 16 ही प्वाइंट आए।तो दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने सीजन का लगातार दूसरा सुपर टेन लगाया और कुल 15 प्वाइंट्स हासिल किए। दिल्ली के युवा रेडर मनजीत ने भी अपना सुपर टेन पूरा किया तो वहीं कृष्ण कुमार ढुल ने सात टैकल प्वाइंट्स लिए।