प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन के 10वें मुकाबले में यू मुंबा का सामना यूपी योद्धाज के साथ हुआ। इस मैच में यू मुंबा ने इस सीजन की पहली जीत दर्ज करते हुए यूपी टीम को 30-23 के अंतर से हरा दिया। वहीं यूपी की टीम ने अब तक दो खेले हैं जिसमें ये इस टीम की पहली हार रही। तो यूपी की टीम के स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसका खमियाजा उनकी टीम को भुगतना पड़ा।
और इसके अलावा इस मैच के 31वें मिनट में यू मुंबा ने परदीप नरवाल को आउट करते हुए आखिरकार यूपी योद्धाज को आल-आउट किया। इसके बाद यूपी के लिए वापसी काफी मुश्किल हो गई और वो काफी ज्यादा पिछड़ गए थे और दोनों टीमों के बीच का अंतर दस अंक का हो गया था।और मुंबई ने मैच जीत लिया।