उत्तराखंड के होनहार कलाकार बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत में आए दिन खूब नाम कमा रहें हैं । आए दिन हम किसी न किसी कलाकार का नाम टीवी जगत में शामिल होने का सुनते हैं ।अब इस लिस्ट मे लोकप्रिया अभिनेता नीरज डबराल का नाम भी शामिल होने वाला है ।
नीरज डबराल उत्तराखंड के जाने माने अभिनेता और कलाकार हैं वो अपने अभिनय से उत्तराखंड के सगींत जगत में खास पहचान बना चूके हैं ।नीरज डबराल अब तक 100 से ज्यादा उत्तराखंडी गीतों में अपनी शानदार अदाकारी दिखा चुके है ।लोगों के दिलों में अपने शानदार अभिनय से पहचान बनाने वाले नीरज डबराल अब टीवी के सबसे लोकप्रिया शो ‘ तारक महता का उल्टा चश्मा ‘ में नजर आयेंगे । नीरज डबराल ने बताया कि उन्हे तारक महता का उल्टा चश्मा धारावाहिका के प्रोडयूसर असित कुमार मोदी ने उन्हे चयनित कर लिया है ।