पंजाब आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान संगरुर जिले की धूरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। धूरी विधानसभा सीट पंजाब के संगरुर जिले की 5 विधानसभा सीटों मे से एक है पिछले चुनाव में यहां कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी ने जीत दर्ज की थी। दलवीर सिंह गोल्डी ने अपने प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के जसवीर सिंह जस्सी सेखों को 2811 वोटोंसे हराया था दलवीर सिंह गोल्डी को 49347 और आप के जसवीर सिंह सेखों को 46536 वोट मिले थे इस बार इस चुनाव क्षेत्र से भगवंग मान खुद उम्मीदवार होंगे।
इस सीएम फेस का ऐलान होने के बाद अपने गांव सतौज भी पहुंचे ग्रामीण ने भगवंत मान सहित उनकी मां हरपाल कौर का भव्य स्वागत किया भगवत मान इस दौरान भावुक नजर आए भगवंत मान ने कहा कि वह चल से गांव आने के लिए बेहद उत्सुक थे क्योंकि वह पहले उस जगह पर आना चाहते थे जिसकी मिट्टी से वह पैदा हुए हैं।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने किया तय डीडीहाट से चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत
भगवंत मान के पिछले कई दिन उन्हें धूरी से चुनाव लड़ाने की चर्चाएं थी जिला संगरुर व मालेरकोटला की 7 में से 5 सीटें आम आदमी पार्टी घोषित कर चुकी थी जबकि धूरी लहरागागा सीट पर फैसला होना बाकी था जिस पर आज पार्टी ने अपना फैसला स्पष्ट कर दिया है हलका धूरी से भगवंत मान का मुकाबला कांग्रेस के युवा विधायक दलवीर गोल्डी, अकाली दल के उम्मीदवार पूर्व संसदीय सचिव बाबू प्रकाश चंद गर्ग से होगा।
आरती राणा