उत्तराखंडHNN Shortsहोम

राहुल गांधी ने देहरादून परेड ग्राउंड से किया जनसभा को संबोधित

राहुल ने साधा बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज देहरादून के परेड ग्राउंड से जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड से मेरा पुराना नाता है, मैं देहरादून विद्यालय से पढ़ रखा हूं, मेरे परिवार का उत्तराखंड से रिश्ता है। राहुल गांधी ने बताया कि उनकी दादी और पिता देश के लिए शहीद हुए थे, उत्तराखंड वासियों ने जो कुर्बानी दी है, वहीं कुर्बानी उनके परिवार ने भी दी है। उत्तराखंड के सैनिक परिवार से जो होगा, वह इस रिश्ते को समझेगा। जिस परिवार के व्यक्ति ने कुर्बानी ही नहीं दी होगी वह कभी इस रिश्ते को नहीं समझेगा, साथ ही उन्होंने कहा कि देश को सबसे ज्यादा खून उत्तराखंड ने दिया है। राहुल गांधी ने 1971 के युद्ध की बात करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान को 13 दिन में हरा दिया था, देश के प्रत्येक नागरिक, जाति, धर्म के सभी व्यक्तियों ने एक साथ मिलकर पाकिस्तान पर जीत हासिल की थी। यह भी पढ़े- पहाड़ो की रानी मसूरी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, बाजारों में दिखी रोनक राहुल गांधी ने कहा पाकिस्तान आपस में बंट रखा था, इसलिए हार गया था और आज हमारे देश को बांटा जा रहा है, एक भाई दूसरे भाई से लड़ रहा है। देश आपस में ही लड़ झगड़ रहा है, वहीं राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कृषि कानून को लेकर कहां की गलती हो गयी है, लेकिन किसी भी जान गवाने वाले किसान को सरकार ने मुआवजा तक नहीं दिया। अपने शब्दों में राहुल ने बताया कि जब तक देश से भाजपा सरकार नहीं हटेगी, तब तक देश बेरोजगारी से मुक्त नहीं होगा।

राहुल का मोदी पर वार

मोदी सरकार को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा में स्नान किया, तो ऐसा लगता है जैसे कभी किसी ने और गंगा में कभी स्नान ही नहीं किया। मोदी अकेले हिंदुस्तानी है, जो सिर्फ गंगा में स्नान कर सकते है। मोदी सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा पीएम ने आम आदमी की जेब से पैसा लेकर तब दो तीन अरबपतियों का कर्जा माफ किया और अब यही लोग मोदी की मार्केटिंग कर रहे है। सिमरन बिंजोला  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button