लक्सर के खानपुर गांव में राशन की कालाबाजारी की शिकायत पर एसडीएम ने राशन डीलर की दुकान पर छापा मारा। छापे में राशन दुकान के बजाय डीलर के घर में रखा मिला। डीलर राशन के वितरण व स्टॉक से संबंधित कागज भी नहीं दिखा सका। एसडीएम ने जवाब तलब कर कार्रवाई करने के निर्देश आपूर्ति निरीक्षक को दिए हैं।
एसडीएम वैभव गुप्ता को शिकायत मिली थी कि लक्सर के खानपुर गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाने वाला डीलर बिना लोगों को सूचना दिए महीने भर में मुश्किल से दो से तीन दिन राशन बांटता है। लिहाजा तीन चौथाई लोग राशन नहीं ले पा रहे हैं। आरोप लगाया कि उनके हिस्से का राशन बाजार में ब्लैक में बेचा जा रहा है।
शिकायत पर गुरूवार को एसडीएम जांच करने के लिए खानपुर में राशन की दुकान पर पहुंचे, पर दुकान बंद मिली। लोगों ने बताया कि दुकान का सिर्फ बोर्ड लगा है। डीलर राशन अपने घर में रखता है। वितरण भी वहीं से किया जाता है। इसके बाद एसडीएम ने डीलर के घर पहुंचे तो राशन घर के ही एक कमरे में मिला।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के बनखंडी मंदिर में किए दर्शन
एसडीएम ने राशन डीलर मोतीराम से राशन का स्टॉक व वितरण रजिस्टर मांगे, पर डीलर कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। एसडीएम गुप्ता ने बताया कि डीलर से स्पष्टिकरण तलब करने के आदेश लक्सर की आपूर्ति निरीक्षक को दे दिए गए हैं। स्पष्टिकरण मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।