Rail Neer price: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुए अपने पैकेज्ड पानी ब्रांड ‘रेल नीर’ की कीमतें घटाने का ऐलान किया है। अब यात्रियों को सफर के दौरान स्वच्छ और सुरक्षित पानी और भी किफायती दाम पर मिलेगा। रेलवे का यह फैसला 22 सितंबर से लागू होगा और लाखों यात्री इसका लुफ़्त उठा पाएंगे।
GST कम किये जाने का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को पहुंचाने के उद्देश्य से रेल नीर का अधिकतम बिक्री मूल्य 1 लीटर के लिए ₹15 से कम करके 14 रुपए और आधा लीटर के लिए ₹10 से कम करके ₹9 करने का निर्णय लिया गया है। @IRCTCofficial #NextGenGST pic.twitter.com/GcMV8NQRrm
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 20, 2025
कितने घटे दाम?
Rail Neer price: रेलवे के वाणिज्यिक विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 1 लीटर रेल नीर की बोतल अब ₹14 में उपलब्ध होगी, जबकि पहले इसकी कीमत ₹15 थी। इसी तरह, आधा लीटर रेल नीर की बोतल अब ₹9 में मिलेगी, जो पहले ₹10 में बेची जाती थी। यानी यात्रियों को प्रत्येक बोतल पर एक रुपये की सीधी बचत होगी।
सिर्फ ‘रेल नीर’ पर लागू होगा बदलाव
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह मूल्य परिवर्तन केवल रेलवे के अपने ब्रांड ‘रेल नीर’ पर लागू होगा। अन्य कंपनियों की पानी की बोतलों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेलवे का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक यात्री ‘रेल नीर’ खरीदें और उन्हें सुरक्षित पानी सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराया जा सके।
क्यों खास है ‘रेल नीर’?
Rail Neer price: ‘रेल नीर’ भारतीय रेलवे का स्वदेशी ब्रांड है, जिसे भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा संचालित किया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 2003 में हुई थी, जब रेलवे स्टेशनों पर अक्सर खराब गुणवत्ता वाला पानी यात्रियों को बेचा जाता था। तब से ‘रेल नीर’ ने यात्रियों को शुद्ध, सुरक्षित और विश्वसनीय पैकेज्ड पीने का पानी उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई है।
आज ‘रेल नीर’ की बोतलें लगभग सभी बड़े रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में उपलब्ध हैं। इनका उत्पादन देशभर में फैली कई अत्याधुनिक बॉटलिंग प्लांट्स में होता है। हर बोतल सख्त मानकों के तहत पैक की जाती है ताकि यात्रियों को भरोसेमंद पानी मिल सके।
यात्रियों को होगा फायदा
ट्रेन यात्रा करने वाले यात्री अक्सर रास्ते में कई बोतलें खरीदते हैं। ऐसे में एक रुपये की बचत छोटी जरूर लगती है, लेकिन लंबी यात्राओं के दौरान यह यात्रियों की जेब पर कम बोझ डालेगी। खासकर उन परिवारों और समूहों के लिए यह बदलाव लाभकारी होगा, जो यात्रा के दौरान बड़ी मात्रा में पानी खरीदते हैं।
रेलवे का यह कदम न केवल यात्रियों को राहत देगा, बल्कि उन्हें यह भरोसा भी दिलाएगा कि सुरक्षित पानी अब और भी किफायती दामों पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : Yogi Adityanath: मोदी ने भारत को विश्व शक्ति बनाने का सपना साकार किया

