रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पिछले कई दिनों से उपासना एक्सप्रेस के संचालन में छह से सात घंटे की देरी होने की वजह से ट्रेन के शेड्यूलिंग में दिक्कतें आ रही थीं, जिसके चलते अधिकारियों के कहने पर फिलहाल ट्रेन का संचालन एक दिन के लिए रोक दिया गया है।
हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस आज के दिन देहरादून नहीं आएगी। दूसरी ओर हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस का संचालन रद्द होने से यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं।रेलवे बोर्ड की ओर से देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस का संचालन शनिवार को फिलहाल रद्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी
रेलवे बोर्ड की ओर से यात्रियों को ट्रेन के रद्द होने की जानकारी एसएमएस के जरिए दी जा रही है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में यात्रियों ने अपना आरक्षण भी रद्द कराया। ऐसे यात्री जिन्होंने उपासना एक्सप्रेस के जरिए अपना आरक्षण कराया है, उनको किराये का पूरा रिफंड किया जाएगा।
तानिया चंचल