उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते बीजेपी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को पद से निष्काषित करने के साथ- साथ 6 साल के लिए पार्टी से भी निष्काषित कर दिया है, ऐसे में अब हरक सिंह रावत अपनी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए है।
हरक सिंह रावत के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद रायपुर क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने बीते दिन पत्रकारो से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने हरक सिंह रावत को समझाने की बहुत कोशिश की, साथ ही कहा कि हरक प्रकरण अब इतिहास बन चुका है। हरक सिंह का दल अलग है साथ ही उनकी विचारधारा भी अब बदल चुकी है और कहा कि हरक सिंह जिस भी पार्टी में रहें, उनका भविष्य बस उज्जवल रहें।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड क्रांति दल ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची
विधायक काऊ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि 16 जनवरी को जब हरक सिंह रावत के साथ वह दिल्ली जा रहे थे, तब भी उन्होंने हरक सिंह रावत को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन हरक सिंह नहीं माने। पत्रकारों ने काऊ से प्रश्न किया कि क्या हरक सिंह का कांग्रेस ज्वाइन करने का फैसला सही है, तो इस पर उमेश काऊ ने उत्तर दिया कि उनका कांग्रेस में शामिल होना सही है या गलत इसका फैसला तो जनता ही करेंगी और इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करुंगा।