उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते कोरोना महामारी ने भी अपने पांव पसारने फिर से शुरु कर दिए है, जिसके चलते मुख्य निर्वाचन चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किए जाने वाली नुक्कड़ सभाएं, बाइक रैलियां, जनसंबोधन जैसे सभी कार्यों पर रोक लगा दी है, ऐसे में राजनीतिक दलों के सामने वर्चुअल माध्यम से चुनावी प्रचार – प्रसार करने का तरीका उभर कर आया है। राजनीतिक दल वर्चुअल माध्यम से प्रचार को बढ़ावा दे रहे है, इसी कड़ी में बीजेपी द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रचार को तेज करने के लिए हल्द्वानी में वर्चुअल स्टूडियो तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ा कोरोना का कहर, निचली अदालत करेंगी वीडियों कांफ्रेंसिंग
हल्द्वानी में तैयार हुए स्टूडियों के जरिए पार्टी के दिग्गज नेता वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित करेंगे वहीं आज बीजेपी द्वारा कुमाऊं में वर्चुअल प्रचार अभियान के लिए प्रचारकों की लिस्ट भी तैयार कर दी जाएगी। चुनावी रणनीति में बीजेपी प्रचार- प्रसार में आगे रहने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटी हुई है। हल्द्वानी में तैयार वर्चुअल स्टूडियों में स्टार प्रचारकों से लेकर राष्ट्रीय नेता तक सभी कुमाऊं के लिए हल्द्वानी स्टूडियो से वर्चुअल संवाद करेंगे, वहीं बीजेपी ने कुमाऊं की 29 सीटों में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए है। 5 सीटों पर प्रत्याशियों का चयक होना बाकी है।