उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर आज मतदान शुरु हो गया है लोकतंत्र के महापर्व में अपनी आहुति देने के मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है सुबह सात बजे से पहले ही लोग मतदान केंद्र पर पहुंचने शुरु हो गए क्योंकि सात बजे से मतदान शुरु हो चुका है गाजियाबाद में वोट डालने की शुरुआत हो गई है।
साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के नूरनगर स्थित कंपोजिट विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र में सबसे पहला वोट 63 वर्षीय राजकिशन चौधरी ने डाला बीएसएमएल से सेवानिवृत राजकिशन चौधरी सुबह सात बजे से पहले ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे और अपने बूढ पर वोट डालने वाले वह पहले मतदाता बने राज किशन चौधरी ने बताया कि वह हर मतदान करते हैं इसको लेकर पहले ही उत्साह रहता है इसलिए हर बार मतदान के दिन सुबह उठकर सबसे पहले वोट डालते हैं इसके बाद बाकी काम निपटाते हैं इसी तरह से मास्टर प्रवीण त्यागी ने भी यहां पर स्थित दूसरे बूथ में पहला वोट डाला।
यह भी पढे़ं- आगरा में पुलिस की नाकाबंदी के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़
कोविड गाइडलाइन का हो रहा पालन
कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं कोरोना और ओमिक्रोन के संक्रमण को देखते हुए मतदान केंद्र पर कोविड-19 का पालन किया जा रहा है मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है जहां थर्मल स्क्रीनिंग के बाद कि लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है मतदान कि लिए मास्क भी जरुरी है इसीलिए बिना मास्क के मतदान केंद्र के प्रेश की अनुमति नहीं है।
आरती राणा