उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के पक्ष में लालकुआं पहुँचकर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र में नुक्कड़ जनसभाएं करते हुए लालकुआं के चहुँमुखी विकास के लिए हरीश रावत को जिताए जाने की अपील लोगों से की, इस दौरान बिन्दुखत्ता में आयोजित नुक्कड़ सभा में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि दलित समाज का दुख दर्द हरीश रावत बखूबी समझते हैं, उनके शासनकाल में कई एतिहासिक कार्य किए गए है।
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में जो भी विकास कार्य रूक गए है, उनको पटरी पर लाने का कार्य हरीश रावत ही करेंगे।
यह भी पढे़ं-यूपी में बीजेपी ने किया संकल्प पत्र जारी
बिन्दुखत्ता राजस्व गाँव के मुद्दे पर प्रदीप टम्टा ने कहा कि बिन्दुखत्ता को राजस्व गाँव बनाए जाने के लिए पूर्व में भी हरीश रावत ने एक कदम बढ़ाते हुए बिन्दुखत्ता को नगर पालिका बनाया था। अब यहाँ के लोगों को उनकी भूमि का मालिकाना हक मिले इसके लिए हरीश रावत को विधायक बनाना जरूरी है। राज्यसभा सांसद ने प्रदीप टम्टा ने बिंदुखत्ता में नुक्कड़ सभा कर पूर्व सीएम व लालकुआं प्रत्याशी हरीश रावत के पक्ष में पूरा माहौल बनाया।
सिमरन बिंजोला