बता दे की कानपुर में सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से शहर भर में लगाए गए करीब 200 रावण के पुतले पानी की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तो सबसे पुराने रामलीला परेड में स्थापित रावण का पुतला भी जगह जगह से टूट गया है। और शहर में 250 स्थानों पर रावण के छोटे-बड़े पुतले दहन किए जाने हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण गोविंद नगर रामलीला मैदान में रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले बारिश में जर्जर हो गए। साथ ही मैदान में पानी भर गया।जिसने आयोजको का चिंता बढा दी है ।