हिमाचल प्रदेश में कोरोना को लेकर 31 जनवरी तक बढ़ाई गई बंदिशें

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच सरकार ने 31 जनवरी तक बंदिशें बढ़ा रही है कोरोना के बढ़ते केसों के बीच प्रदेश में 25 जनवरी हिमाचल स्थापना दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के समारोह को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं इन समारोह में खुले में क्षमता का 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे इस संबंध में राज्य उच्चस्तरीय समिति ने सभी जिला उपायुक्तों और प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए हैं कोरोना को लेकर निर्देशों सख्ती से पालन करने के लिए कहा है कोरोना को लेकर 14 जनवरी को जारी निर्देशों को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है जिसमें सभी बंदिशें 31 जनवरी तक लागू रहेंगी।

कोरोना की तीसरी लहर के बीच सरकारी कार्यालय में 50 प्रतिशत कर्मचारी सप्ताह में 5 दिन आएंगे शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा शादी और अन्य समाजिक और धार्मिक राजनीतिक खेल शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में हॉल के भीतर क्षमता का पचास प्रतिशत अथवा अधिकतम 100 और खुले में 300 लोग ही शामिल हो सकेंगे शिक्षण संस्थान भी 31 जनवरी तक बंद रहेंगे और ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड पूर्व सीएम हरीश रावत लड़ सकते है रामनगर से चुनाव

सरकारी कार्यालय में पचास प्रतिशत क्षमता और फाइव डे वीक का आदेश स्वास्थ्य पुलिस अग्नी शमन, जल शक्ति विभाग, बैंक, कोषागार से संबंधित कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे राजनीतिक खेल,शैक्षणिक और सांस्कृति आयोजन के लिए संबंधित एसडीएम से अनुमति लेनी होगी कोरोना नियमों के पालन का जिम्मा जिला उपायुक्त जिला प्रशासन और पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

आरती राणा

More From Author

कांग्रेस पहली सूची आते ही तमाम सीटों पर बगावत हुई शुरु

नामांकन में महज चार दिन, कई सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *