Rishikesh News : ऋषिकेश में बंजी जंपिंग का क्रेज लोगों में आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। बंजी जंपिंग का उत्साह सिर्फ युवाओं में ही नहीं बल्कि बुजुर्गों में भी देखने को मिल रहा है। ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में बंजी जंपिंग के लिए आए दिन देश- विदेश से लोग पहुंच रहे है, लेकिन इस बीच शिवपुरी क्षेत्र में बंजी जंपिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। रोमांच की तलाश में आए एक युवक की जंपिंग के दौरान संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे टिन की छत पर जा गिरा। हादसे में युवक को चोटें आई हैं। जंपिंग के दौरान अचानक रस्सी का संतुलन बिगड़ गया और युवक सीधा नीचे बनी टिन की छत पर जा गिरा। वहां मौजूद स्टाफ ने तुरंत उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना का पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
रोमांच के साथ सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा गया कि जंप के तुरंत बाद युवक टिन की छत पर गिरता है और आसपास मौजूद लोग उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं।घटना के बाद प्रशासन ने एडवेंचर गतिविधियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। पर्यटन विभाग भी यह पता लगाने में जुटा है कि घटना के वक्त सभी सुरक्षा मानक पूरे किए गए थे या नहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवपुरी में कई जगह बंजी जंपिंग और रिवर राफ्टिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स चल रहे हैं, लेकिन कई ऑपरेटर सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन नहीं करते। यह हादसा इस बात की ओर फिर इशारा करता है कि रोमांच के साथ सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है।
सिमरन बिंजोला
