breaking newsHNN Shortsउत्तराखंड

रुड़की: अग्निकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे विधायक उमेश कुमार! हरसंभव मदद का भरोसा

Roorkee: MLA Umesh Kumar reached to meet the families of the victims of the fire! assurance of all possible help रुड़की के पटाखा गोदाम में अग्निकांड के बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार लगातार पीड़ित परिवार का दुख बांटने की कोशिश में लगे हैं उमेश कुमार देर शाम पटाखा गोदाम हादसे का शिकार हुए अदनान और अरमान के आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने दोनो परिवारों को हरसंभव मदद देने के आश्वासन दिया है। इस दौरान भारी भीड़ मौजूद रही। बड़ी ख़बर: उत्तराखंड आने वालों का सफर होगा महंगा उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचे थे जहां उन्होंने दोनो परिवारों की दो लड़कियों की शादी से लेकर पढ़ाई लिखाई तक का सभी खर्च की जिम्मेदारी स्वयं उठाने की बात कही। उमेश कुमार ने कहा की यह घटना बड़ी दुखद है वह पीड़ित परिवार के साथ हर समय खड़े रहेंगे यह परिवार अपने आपको कभी अकेला मत समझें। वह हमेशा पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने कहा की यह बड़ा हादसा है पुलिस प्रशासन पूरी घटना की जांच करने में जुटा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button