Roorkee : विदेशी नंबर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी 30 लाख की रंगदारी

Roorkee news :  रुड़की में एक कारोबारी से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। धमकी की कॉल विदेश से आई थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मास्टरमाइंड आर्मेनिया में बताया जा रहा है। दरअसल कलियर क्षेत्र के व्यापारी रवि सैनी को एक विदेशी नंबर से कॉल कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर फिरौती मांगी गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि कॉल आर्मेनिया से अजय हुड्डा नामक युवक ने की थी। वहीं उसका साथी आशीष सैनी, निवासी मूलदासपुर माजरा, व्यापारी के नंबर विदेश भेजने का आरोपी पाया गया।

जल्दी पैसा कमाने के लिए रची थी साजिश

 

पुलिस ने आशीष को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अजय हुड्डा अभी फरार है। दोनों ने जल्दी पैसा कमाने के लिए यह साजिश रची थी। अचानक मिली इस धमकी से कारोबारी और उसके परिवार में दहशत का माहौल है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कारोबारी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में किसी भी कॉल या संदेश को नजरअंदाज न करें और तुरंत सूचना दें।

 

 

 

सिमरन बिंजोला

More From Author

OTT Release This Week

OTT Release This Week : नवम्बर के दूसरे हफ्ते में ये सीरीज देंगी आपको एंटरटेनमेंट का डोज

Badrinath : बद्रीनाथ धाम के आधे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति हुई बाधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *