उत्तरप्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय
वाराणसी में रन फॉर यूनिटी का आयोजन।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती पर आज वाराणसी में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन हुआ।
प्रदेश के जल शक्ति और वाराणसी मंडल के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह इसे हरी झंडी दिखाई। स्वतंत्र देव सिंह के साथ ही राज्यमंत्रीरविंद्र जायसवाल, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, हंसराज विश्वकर्मा, विद्यासागर राय समेत कई भाजपा नेताओं ने दौड़ लगाई।
इस दौरान मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय एकता दौड़ सुबह 7.30 बजे से सिगरा स्टेडियम से शुरू होकर मलदहिया स्थित पटेल स्मारक पर समाप्त हुई।