Sabotage and abusing by entering the house, case filed against two unknown including five family members
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने 85 वर्षीय वृद्ध महिला की तहरीर पर कोटरवान निवासी परिवार के पांच सदस्यों सहित दो अज्ञात लोगों पर बलवा व मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी लगातार प्रार्थीया की बेटी व उसके परिवार से रजिश रखते है। प्रार्थीया ने पुलिस को घर मे घुस तोड़फोड़ करने व गाली-गलोच करने की वीडियो भी दी है।