Saharanpur News

Saharanpur News : फर्जी फेसबुक अकाउंट से लोगों को ठगने की कोशिश, साइबर थाना में मामला दर्ज

Saharanpur News: सहारनपुर में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अज्ञात आरोपी ने एसएसपी आशीष तिवारी का नाम और फोटो इस्तेमाल कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और लोगों से चैट कर ठगने की कोशिश की। घटना की शिकायत सोशल मीडिया सेल के निरीक्षक इंद्रेश कुमार ने साइबर थाना में दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने एसएसपी की वास्तविक प्रोफाइल का दुरुपयोग करते हुए ‘आशीष तिवारी’ नाम से फर्जी आईडी बनायी और आर्थिक लाभ के लिए लोगों को गुमराह करने की कोशिश की।

सोशल मीडिया सेल ने कहा कि इस तरह का फर्जी प्रोफाइल न केवल धोखाधड़ी का प्रयास है, बल्कि पुलिस विभाग की छवि को भी नुकसान पहुंचा सकता है। शिकायत मिलने के बाद साइबर क्राइम थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच की जिम्मेदारी निरीक्षक संजय कुमार को सौंपी गई है। वे फर्जी अकाउंट के आईपी लॉग, डिजिटल ट्रेल और सोशल मीडिया डेटा की मदद से आरोपी की पहचान कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं और साइबर टीम लगातार इस पर नजर रख रही है।

सहारनपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध लिंक या मैसेज पर भरोसा न करें और तुरंत पुलिस को सूचित करें। वहीं SP सिटी व्योम बिंदल ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला साइबर सुरक्षा और सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर एक चेतावनी भी है। पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी रख रही है और लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है।

Read more:-  Saharanpur Teacher News: फुटबॉल लगने पर टीचर माँ ने सातवीं के छात्र को बेरहमी से पीटा

More From Author

Hardoi School Gas Leak Update

Hardoi School Gas Leak Update: जहरीली गैस लीक से हरदोई में अफरा-तफरी, बच्चों की हालत बिगड़ी

Delhi AQI Today

Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा ‘गंभीर’ स्तर पर, प्रदूषण और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी