Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru

एक दूजे के हुए Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru, मंदिर में लिए सात फेरे

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने गुड न्यूज़ शेयर की है। उन्होंने ‘द फैमिली मैन’ के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राज निदिमोरू से दूसरी शादी की है। उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें कपल बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। इस शादी में सिर्फ परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त मौजूद थे। कपल ने कोयम्बटूर के ईशा योग सेंटर स्थित लिंग भैरवी मंदिर में पारंपरिक योगिक रीति-रिवाज़ के साथ एक इंटीमेट वेडिंग की।

शादी की तस्वीरें देख सभी फैंस हैरान हैं और तस्वीरों में एक एंगेजमेंट रिंग भी साफ दिखाई दे रही है। वहीं, तस्वीरों में सामंथा का साड़ी लुक और चोकर नेकलेस, मैचिंग बैंगल्स और ईयरिंग्स उनके लुक को और निखार रहे हैं। बालों का गजरा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। वहीं राज व्हाइट कुर्ता-पायजामा और ब्राउन नेहरू जैकेट में हैंडसम लगे। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- ‘01.12.2025।’

देखिए सामंथा-राज निदिमोरू की शादी की तस्वीरें-

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru
Image source- instagram
Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru
Image source- instagram
Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru
Image source- instagram

कौन हैं Raj Nidimoru?

राज निदिमोरू 50 साल के फिल्ममेकर हैं और अपने पार्टनर डीके के साथ मिलकर इंडस्ट्री में सफल निर्देशक-लेखक के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद 2002 में फिल्म ‘शादी डॉट कॉम’ से करियर की शुरुआत की। इसके बाद दोनों ने ‘99’, ‘गो गोवा गोन’, ‘शोर इन द सिटी’, ‘हैप्पी एंडिंग’ और ‘ए जेंटलमैन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया।

ओटीटी पर उनकी पहचान ‘द फैमिली मैन’, ‘फर्जी’, ‘सिटाडेल’ और ‘गन्स एंड गुलाब’ जैसी लोकप्रिय सीरीज़ से और मजबूत हुई। राज-डीके ने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ भी लिखी और प्रोड्यूस की है। राज ने 2015 में श्यामली डे से शादी की थी और 2022 में दोनों का तलाक हो गया।

सामंथा रुथ प्रभु की बात करें तो उन्होंने 2017 में साउथ स्टार नागा चैतन्य से शादी की थी। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘ये माया चेसावे’ के सेट पर हुई थी। करीब सात साल साथ रहने के बाद 2022 में दोनों का तलाक हो गया। अब सामंथा अपने नए जीवन की शुरुआत राज निदिमोरू के साथ कर चुकी हैं।

Read more:- Dhurandhar OTT : रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों के साथ नेटफ्लिक्स पर भी करेगी धमाल

More From Author

UP News

UP News: बकाया बिजली बिल को भूल जाएं, यूपी में शुरू हो रही बिजली बिल राहत योजना

Parliament Winter Session

Parliament Winter Session के पहले दिन की चर्चा: मुख्य मुद्दे और बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *