Sara Khan Wedding: टीवी की दुनिया की फेमस एक्ट्रेस सारा खान ने दोबारा शादी कर अपनी नई शुरुआत की है। सारा खान, जो ‘सपना बाबुल का…बिदाई’ और रियलिटी शो ‘बिग बॉस 3’ के लिए जानी जाती हैं, ने टीवी सीरियल ‘रामानंद सागर की रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से शादी की।
कृष और सारा ने 5 दिसंबर 2025 को हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। इससे पहले अक्टूबर 2025 में दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी और अब पारंपरिक शादी के साथ अपने रिश्ते को एक नया नाम दे दिया है। शादी के बाद कपल ने एक रिसेप्शन भी आयोजित किया, जिसमें कई टीवी इंडस्ट्री के सितारे शामिल हुए।
रिसेप्शन के दौरान सारा खान लाल रंग के पारंपरिक लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं। वहीं, उनके लुक में गोल्ड ज्वेलरी और पहाड़ी नथ ने चार चाँद लगा दिए। साथ ही दोनों इस मौके पर मीडिया और पैपराजी के सामने पोज भी दिए, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

सारा और कृष की लव स्टोरी की बात करें तो, दोनों ने एक साल तक डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया। सारा खान ने इससे पहले टीवी को-कंटेस्टेंट अली मर्चेंट से शादी की थी, लेकिन दो महीने बाद उनका तलाक हो गया था। अब 15 साल बाद सारा ने अपनी जिंदगी में एक नई शुरुआत की है।

शादी के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने जोड़े को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। कपल के हल्दी और मेहंदी समारोह की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Read more:- Bigg Boss 19 की क्रिस्टल-जड़ी ट्रॉफी की पहली झलक आई सामने

