पुडुचेरी में हो रही भारी बारिश ने लोगों की रोजमर्रा कि जिंदगी में कई परेशानियां बढ़ा दी हैं। कई इलाकों में सड़के जल मग्न हो गयी हैं। लोगों को उन सड़कों से गुजरने में बहुत परेशानियां हो रही हैं वहीं भारी बारिश के चलते शिक्षा मंत्री ए नारायणसामी के द्वारा स्कूल कॉलेजों को बंद करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि, 26 एवं 27 नवंबर को स्कूल-कॉलेजों को बदं रखा जाएगा।
भारी बारिश के चलते लोगों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ऑफिस जाने वाले लोगों को अपने ऑफिस तक पहुंचने में भी काफी परेशानियां हो रही है। क्योंकि सड़के पानी से भरी हुई हैं जिसके चलते लोगों को आने-जाने में परेशानियां हो रही हैं। कई इलाकों में तो लोगों के घरों में तक पानी घुस गया है। साथ ही पूरे प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें- रक्षामंत्री ने खोला पीएम व सीएम की वायरल फोटो का राज
वहीं तमिलनाडु और चेन्नई में भी भारी बारिश के चलते हालात बहुत खराब हो रहे हैं। इस भारी बारिश ने लोगो के दैनिक जीवन को काफी हद तक अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस कारण लोगों को अपने कामों को लेकर काफी दिक्कतें हो रही हैं।
आरती