देशभर में कोरोना और ओमिक्रोन के केस लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के केसों में हो रही लगातार बढ़ोतरी के कारण उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब सहित कई राज्यों में स्कूलों और शैक्षिक स्थानों को बदं करने की घोषणा की गई है। दिल्ली में 3 जनवरी से ठंड की छुट्टी की घोषणा कर स्कूल बंद किए गए हैं , अभी इसकी समय सीमा तय नहीं की गई है स्कूल अगले आदेश तक बंद रहने वाले हैं वहीं कई अन्य राज्यों में अभी स्थिति पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़े-पीएम की 30 दिसंबर रैली के दौरान भाजपा ने रोकी विजय यात्रा
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बिहार सरकार ने स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। शिक्षण संस्थानों के साथ छात्रावास भी संचालित नहीं होंगे। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इससे पहले 8वीं से ऊपर के स्कूल और कॉलेजों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया गया था लेकिन संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मंगलवार को जारी दिशा-निर्देशों में बीते दिन बदलाव किया गया है, यह आदेश भी 21 जनवरी तक जारी रहेगा।
यूपी में 10वीं तक के स्कूल अब 16 जनवरी तक बंद
कोरोना के बढ़ते केसों के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 10वीं तक के सभी स्कूलों को अब 16 जनवरी 2022 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। पहले प्रदेश में 10वीं तक के स्कूल को 6 जनवरी से 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। वहीं 11वीं और 12वीं कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन किया जाएगा।
आरती राणा