रिपोर्टर- हरीश चंद्र ऊखीमठ- खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉग से आपको बता दें कि जिला रुद्रप्रयाग किक्रेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सीएमू, के निर्देशानुसार अंडर 19 वर्ग आयु के लिए टीम गठन हेतु चयन/ ट्रायल कम लीग प्रतियोगिता का आयोजन 2 अप्रैल को किया जाएगा। बता दें कि एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने बताया कि यह चयन / ट्रायल दिनांक 2 अप्रैल सुबह 9 बजे से मद्महेश्वर किक्रेट अकादमी में किया जाएगा। बताया कि आजकल अगस्त्यमुनि खेल मैदान में आगामी लोकसभा चुनाव का प्रशिक्षण व चुनाव की तैयारी चल रही है जिस कारण यह अंडर 19 आयु वर्ग का ट्रायल मद्महेश्वर किक्रेट अकादमी ऊखीमठ में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किक्रेट एसोसिएशन द्वारा चयन/ ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को टीम बनाकर उनके बीच लीग मैच आयोजित किए जाएंगे। कहा कि यह लीग मैच इस बार देहरादून के मैदान में कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं किक्रेट एसोसिएशन के सचिव अरुण तिवारी ने कहा कि जो भी खिलाड़ियों का लीग मैच में अच्छा प्रदर्शन रहेगा उस प्रदर्शन के आधार पर रुद्रप्रयाग जनपद की टीम का गठन किया जायेगा। वहीं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष सीएमू ने भी सभी खिलाड़ियों के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र आवश्यक कर दिया है। पूर्व में रुद्रप्रयाग जिले से खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को मूल निवास प्रमाण पत्र लाना अति आवश्यक होगा। वहीं दूसरे जनपद से आने वाले खिलाड़ियों को भी अपने जनपद की एसोसिएशन से अनापत्ति प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने जनपद से खेलने वाले सभी इच्छुक खिलाड़ियों से अनुरोध करते हुए कहा कि व सभी खिलाड़ी दिनांक 2 अप्रैल सुबह 9 बजे तक ट्रायल स्थान मद्महेश्वर किक्रेट अकादमी में पहुंच कर ट्रायल से पूर्व अपना पंजीकरण करवा देना। पंजीकरण करने में निम्न दस्तावेज आधार कार्ड, पेन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र डिजिटल, पिछले तीन साल का स्कूलिंग सार्टिफिकेट, मूल निवास प्रमाण पत्र जो कि दो वर्ष पहले बना हो, सहित प्रणाम पत्र की एक साफ फोटो कापी व मूल प्रणाम पत्र अति आवश्यक रूप से लना सुनिश्चित करें। और अंत में कहा कि अधिक जानकारी के लिए एसोसिएशन कार्यालय निकट भारतीय स्टेट बैंक अगस्त्यमुनि में सम्पर्क कर सकते हैं