SIM binding in India

SIM binding in India: बिना सिम नहीं चलेंगे मैसेजिंग ऐप्स, फरवरी 2026 से लागू होगा नया नियम

SIM binding in India: भारत में WhatsApp, Telegram, Snapchat जैसे मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है। इनके बढ़ते उपयोग का फायदा साइबर ठग भी उठा रहे हैं और कई लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इन ऐप्स के लिए नए सुरक्षा नियम लागू किए हैं, जिनके तहत मैसेजिंग ऐप्स को बिना सिम कार्ड के इस्तेमाल नहीं किया जा पाएगा।

दूरसंचार विभाग (DoT) ने Telecommunication Cybersecurity Amendment Rules, 2025 के तहत फैसला लिया है कि अब WhatsApp, Telegram, Signal, Snapchat, ShareChat, JioChat, Arattai और Josh जैसे मैसेजिंग ऐप बिना सक्रिय (एक्टिव) सिम कार्ड के काम नहीं करेंगे।

अब मैसेजिंग ऐप कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके ऐप्स केवल सक्रिय सिम कार्ड पर ही चलें। सरकार ने इन ऐप्स को ‘टेलिकम्युनिकेशन आइडेंटिफायर यूजर आइडेंटिटी’ की श्रेणी में शामिल कर दिया है।

वही रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नियम फरवरी 2026 से लागू हो जाएगा। मैसेजिंग ऐप्स को नया सिस्टम तैयार करने के लिए 90 दिन का समय दिया गया है।

WhatsApp Web के नियम भी बदले

अब कंप्यूटर या लैपटॉप पर चलने वाला WhatsApp Web हर 6 घंटे बाद अपने आप लॉगआउट हो जाएगा। इसके बाद यूजर को फिर से QR कोड स्कैन करके लॉगइन करना होगा।

अभी क्या होता था?

पहले यूजर्स ऐप इंस्टॉल करते समय केवल एक बार नंबर वेरिफाई करते थे। सिम निकालने के बाद भी WhatsApp और Telegram जैसे ऐप चलते रहते थे। अब नए नियम लागू होने के बाद ऐसा नहीं हो पाएगा।

Read more:- अब Snapchat Memories फीचर होगा पेड, हर महीने देना होगा इतना चार्ज!

More From Author

World AIDS Day

World AIDS Day क्यों मनाया जाता है? जानें इसका महत्व, इतिहास और 2025 की थीम

Indore News

Indore News: इंदौर में 16 साल के बच्चे की गर्दन में चाइनीज़ मांझा फँसने से मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *