दूरसंचार विभाग (DoT) ने Telecommunication Cybersecurity Amendment Rules, 2025 के तहत फैसला लिया है कि अब WhatsApp, Telegram, Signal, Snapchat, ShareChat, JioChat, Arattai और Josh जैसे मैसेजिंग ऐप बिना सक्रिय (एक्टिव) सिम कार्ड के काम नहीं करेंगे।
अब मैसेजिंग ऐप कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके ऐप्स केवल सक्रिय सिम कार्ड पर ही चलें। सरकार ने इन ऐप्स को ‘टेलिकम्युनिकेशन आइडेंटिफायर यूजर आइडेंटिटी’ की श्रेणी में शामिल कर दिया है।
वही रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नियम फरवरी 2026 से लागू हो जाएगा। मैसेजिंग ऐप्स को नया सिस्टम तैयार करने के लिए 90 दिन का समय दिया गया है।
WhatsApp Web के नियम भी बदले
अब कंप्यूटर या लैपटॉप पर चलने वाला WhatsApp Web हर 6 घंटे बाद अपने आप लॉगआउट हो जाएगा। इसके बाद यूजर को फिर से QR कोड स्कैन करके लॉगइन करना होगा।
अभी क्या होता था?
पहले यूजर्स ऐप इंस्टॉल करते समय केवल एक बार नंबर वेरिफाई करते थे। सिम निकालने के बाद भी WhatsApp और Telegram जैसे ऐप चलते रहते थे। अब नए नियम लागू होने के बाद ऐसा नहीं हो पाएगा।
Read more:- अब Snapchat Memories फीचर होगा पेड, हर महीने देना होगा इतना चार्ज!
