Smriti Mandhana

Smriti Mandhana: ‘दिल टूटा हर बार…’ शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना ने शेयर किया पहला इंस्टाग्राम वीडियो

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. हाल में उनके पापा की तबियत ख़राब होने की वजह से उनकी शादी रुक गई और फिर इसके बाद उन्होंने अपनी और म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल की शादी के फंक्शन्स की सभी तस्वीरें और वीडियो प्रोफाइल से डिलीट कर दिए थे। वहीं इसके बाद पलाश की कुछ चैट्स भी सामने आई थीं। हालाँकि उन चैट्स में कितनी सचाई थी इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

वहीं अब काफ़ी समय बाद स्मृति मंधाना एक बार फिर सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करती दिखीं। जिसमें उन्होंने एक ब्रांड के साथ प्राइवेट कोलैबोरेशन करते हुए पेड पार्टनरशिप का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में स्मृति ने बताया कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल जैसे दबाव वाले मैचों में उनकी क्या भावनाएं थीं।

वीडियो में स्मृति कहती नजर आईं कि, ‘मैं 12 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही हूँ और हर बार हमारा दिल टूटा था। पूरे वर्ल्ड कप में हम बस यही सोच रहे थे कि भारत कब जीतेगा। जब जीत का पल आया तो मैं खुद को बच्चे जैसी फीलिंग से रोक नहीं पाई। मैंने ज्यादा फोटो भी नहीं लीं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैच के दौरान बैटिंग में मैंने कुछ खास नहीं सोचा, बस टीम को जो चाहिए था वही किया। लेकिन फील्डिंग के समय मैं हर पल भगवान को याद कर रही थी। पूरी 300 गेंदों में मैं यही प्रार्थना कर रही थी कि इस बल्लेबाज़ की विकेट दिला दो, उस बल्लेबाज़ की विकेट दिला दो।’

शादी की डेट पर अब तक कोई अपडेट नहीं

साथ ही हाल में कुछ खबरें सामने आई थीं कि 7 दिसंबर को उनकी शादी होने वाली है, हालाँकि इस बात को स्टार क्रिकेटर के भाई ने इंकार कर दिया था। साथ ही हाल ही में पलाश मुच्छल को प्रेमानंद जी महाराज के यहां देखा गया था। उनकी बहन पलक मुच्छल ने भी कहा था कि दोनों परिवारों ने बहुत कुछ झेला है और अब वे रिकवर कर रहे हैं, इसलिए हमें सकारात्मक रहना चाहिए।

स्मृति और पलाश की शादी कब होगी, इस पर अभी तक कोई नई जानकारी नहीं है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दोनों दिसंबर या नए साल में शादी कर सकते हैं, लेकिन स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने इन खबरों को गलत बताया था। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी किसी खबर की जानकारी नहीं है। शादी अभी भी पोस्टपोन है और नई तारीख तय नहीं हुई है।

Read more:- क्या 7 दिसंबर को सात फेरे लेंगे Smriti Mandhana-Palash Muchhal?

More From Author

Cyber Crime

Cyber Crime: फर्जी स्क्रीनशॉट से दिलाया भरोसा, आर्किटेक्ट से 12 करोड़ रुपये की ठगी

Dhurandhar Film

रणवीर सिंह की ‘Dhurandhar Film’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले दिन तोड़ा रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *