Smriti Mandhana Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और म्यूज़िक कंपोज़र पलाश मुच्छल 23 नवंबर यानी संडे को नए बंधन में बंधने जा रहे हैं, ऐसे में शादी से पहले के फ़ंक्शन्स की तस्वीरें और वीडियो लगातार सुर्खियाँ बटोर रही हैं। वहीं शुक्रवार को हल्दी सेरमनी धूमधाम से मनाई गई। साथ ही शनिवार को संगीत सेरेमनी का एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है, जिसमें कपल जोड़ी ‘सलाम-ए-इश्क’ के मशहूर गाने ‘तेनु ले के मैं जावांगा…’ पर डांस करती नज़र आ रही है। आइए देखते हैं…
इस वीडियो में स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की जोड़ी ज़बरदस्त डांस करती दिख रही है। संगीत नाइट के इस वायरल वीडियो में दोनों ने दिल खोलकर डांस किया। स्मृति ने डांस करने से पहले पलाश के गले में माला डाली, और फिर दोनों गाने पर थिरकते नज़र आए। कपल की इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है। उनकी तस्वीरें और वीडियो देखकर फैंस उन्हें ‘परफेक्ट जोड़ी’ का टैग दे रहे हैं।
View this post on Instagram
वेडिंग फ़ंक्शन में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी शामिल हुईं। जेमिमा रॉड्रिग्ज, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी और यास्तिका भाटिया की एक डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है, जिसमें वे अलग-अलग गानों के रीमिक्स पर नाचती नज़र आ रही हैं।
स्मृति की और भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। संगीत सेरेमनी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी टीममेट्स उन्हें खास ट्रिब्यूट देती दिखीं। सभी खिलाड़ियों ने ‘तेरा यार हूं मैं’ पर ग्रुप डांस करके सबका दिल जीत लिया। इस वीडियो में भी जेमिमा, श्रेयंका, राधा, अरुंधति और यास्तिका साथ में नाचती नज़र आईं।
View this post on Instagram
शादी से पहले पलाश मुच्छल ने स्मृति को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रोमांटिक अंदाज़ में प्रपोज किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर प्रपोज़ल का वीडियो भी शेयर किया था। पलाश ने घुटनों पर बैठकर स्मृति को गुलाब और अंगूठी दी, और फिर स्मृति ने भी पलाश को अंगूठी पहनाकर इस पल को खास बना दिया।
Read more:- Hardoi School Gas Leak Update: जहरीली गैस लीक से हरदोई में अफरा-तफरी, बच्चों की हालत बिगड़ी
