Snowfall again in Badrinath, Snowfall again in Badrinath
रिपोर्टर रजत कुमार।। चारों धामों में सर्वश्रेष्ठ धाम कहा जाता है भगवान बद्री विशाल जी के धाम को जहां के कपाट मात्र 6 महीनों के लिए आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं।
हालांकि आजकल भगवान बद्री विशाल जी के धाम के कपाट शीतकालीन हेतु बंद है। और आपको बता दें कि अब दिन दूर नहीं जब भगवान बद्री विशाल जी के धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
भगवान बद्री विशाल जी के धाम में एक बार फिर से बर्फ की चादर बिछ गई है बता दें कि नारायण धाम मैं बर्फबारी होने से नारायण धाम पूरी तरह से बर्फ की चादर में ढक चुका है।