Solan Blast

Solan Blast : पुलिस थाने के पास धमाका, इमारतों के शीशे चूर-चूर, इलाके में दहशत का माहौल

Solan (Himachal Pradesh) Blast, 1 जनवरी 2026: नए साल की सुबह हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस थाने के पास एक गली में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 400-500 मीटर दूर तक सुनाई दी। आसपास की इमारतों, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक (आर्मी अस्पताल) और मार्केट कमेटी बिल्डिंग के शीशे चूर-चूर हो गए। पुलिस थाने की बाउंड्री वॉल को भी नुकसान पहुंचा।

कोई जान-माल का नुकसान नहीं

राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और कोई घायल नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग नए साल की सुबह इस आवाज से सहम गए। नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से यहां जंक मटेरियल या केमिकल की वजह से ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं। पुलिस को शक है कि कहीं जंक में कोई विस्फोटक पदार्थ तो नहीं था।

पुलिस ने इलाका किया सील

धमाके की सूचना मिलते ही बद्दी के एसपी विनोद धीमान और नालागढ़ डीएसपी भीष्म ठाकुर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल को सील कर दिया और आसपास बैरिकेडिंग लगा दी। किसी को भी नजदीक जाने की इजाजत नहीं दी जा रही। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर सैंपल इकट्ठा कर रही है। एक्सपर्ट्स पता लगा रहे हैं कि धमाका किसी विस्फोटक की वजह से हुआ या कोई तकनीकी गड़बड़ी थी। एसपी विनोद धीमान ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही सटीक कारण पता चल पाएगा। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

https://hnn24x7.com/crans-montana-switzerland-explosion/

औद्योगिक क्षेत्र में पहले भी हुए ऐसे हादसे

नालागढ़-बद्दी क्षेत्र हिमाचल का बड़ा इंडस्ट्रियल हब है। यहां फैक्टरियों में केमिकल और जंक मटेरियल की वजह से पहले भी ब्लास्ट के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस इसे संदिग्ध मानकर जांच कर रही है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर यह शरारत या दुर्घटना लग रहा है।

https://x.com/HNN24x7NEWS/status/2006633057919685116?s=20

नए साल की शुरुआत में यह घटना इलाके के लोगों के लिए झटका है। पुलिस ने अपील की है कि कोई अफवाह न फैलाएं और संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें। जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है।

More From Author

Crans-Montana (Switzerland) explosion

Crans-Montana (Switzerland) explosion : मातम में बदला नए साल का जश्न, क्रांस-मोंटाना में धमाका, कई लोगों की मौत, कई घायल

Bharat Taxi : ओला-उबर को टक्कर देने वाली नई सहकारी कैब सेवा शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *