मरेठ में सोतीगंज बाजार को आज से अनिश्चितकाल के बंद करने के लिए एसएसपी ने आदेश दिए है। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में समस्त व्यापरियों को नोटिस भेजा है साथ ही चेतावनी भी दी है कि आदेश का पालन न करने वालों पर स्ट्रिक्ट एक्शन लिए जाएंगे।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सोतीगंज के कबाड़ बाजार को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। बीते दिन कि शाम सोतीगंज व्यापार मंडल के 11 पदधिकारियों सहित 20-25 व्यापारियों को सदर थाने बुलाकर निर्देश दिए हैं कि सोतीगंज बाजार कि सभी दुकानों को अगले आदेश तक बंद रखे साथ ही दुकानों के सामान के बारे में थानें में रिकार्ड जमा करने के बाद अनुमति मिलने पर ही वह दुकान खोल सकते हैं।
दुकान खोलने वालों पर होगा केस दर्ज
इस बात से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। व्यापारियों के रोजगार का हवाला देते हुए बात का विरोध करने पर इंस्पेक्टर देवसिंह ने स्पष्ट रूप से इंकार करते हुए कहा है कि इस मामले में जो भी बात करनी है वह आला अफसरों से करें। इंस्पेक्टर ने दुकानदारों को सुनिश्चित करने को कहा है कि आज कोई दुकान न खुले। दुकान खोलने वाले पर केस दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- भारी दिल के साथ दोनों मासूम बच्चों ने शहीद पिता का किया अंतिम संस्कार
सोतीगंज में गाड़ियों को काटकर बेचा जाता था
एएसपी कैंट सूरज राय के अनुसार वाहनों की चोरी के बहुत केस के परीक्षण के बाद पता चला कि चोरी कि गाड़ियों को काटकर सोतीगंज में बेचने के मामले में कई लोगों के नाम सामने आए है। जिसके चलते इन दुकानों को बंद करने के लिए कार्रवाई प्रारंभ करने के साथ लोगों को नेटिस भेजे गए हैं। आज बाजार में व्यवस्था बरकरार रखने के लिए बड़ी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
अंजली सजवाण