समाजवादी पार्टी ने आज 24 और प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है पार्टी ने गोरखपुर शहर सीट पर सभावती शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है भाजपा से इस सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं पार्टी ने प्रतापगढ़, इलाहाबाद, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, वाराणसी और मिर्जापुर जिलों की सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं।
प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा सीट विश्वनाथगंज से सौरभ सिंह, रानीगंज से आरके वर्मा, प्रयागराज जिले की फाफामऊ सीट से अंसार अहमद, गोंडा की मेहनौन सीट से नंदिता शुक्ला, तरबगंज से रामभजन चौबे, मनकापुर से रमेश चंद्र गौतम, गौरा से संजय कुमार को प्रत्याशी बनाया है।
यह भी पढे़ं- आम बजट में कृषि क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं
इसी तरह बस्ती की हरैया सीट से त्रियंबक पाठक, संतकबीरनगर की मेंहदावल सीट से जयराम पांडेय और खलीलाबाद सीट से अब्दुल कलाम को प्रत्याशी बनाया है। महाराजगंज की नौतनवा सीट से कौशल सिंह, सिसंबा से सुशील टेबरीवाल, पनियरा से कृष्णभान सिंह सैथवार को प्रत्याशी बनाया है गोरखपुर की गोरखपुर शहर सीट से सभावती शुक्ला, कुशीनगर की पडरैना सीट से विक्रमा यादव, देवरिया की रुद्रपुर सीट से प्रदीम यादव, आजमगढ़ की सगड़ी सीट से एच एन पटेल, मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव चुनाव लडेंगे।
आरती राणा