मानव भारती विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामले में छात्रों के रिकॉर्ड के साथ भी छेड़छाड़,जानते है पूरी खबर
मानव भारती विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामले में छात्रों के रिकॉर्ड के साथ भी छेड़छाड़ की गई है। छात्रों के रोलनंबर तक बदले गए हैं।विश्वविद्यालय की ओर से विनियामक आयोग को छात्रों का गलत रिकॉर्ड दिया गया है। हाईकोर्ट द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। विश्वविद्यालय और विनियामक आयोग का रिकॉर्ड आपस में मेल नहीं खा रहा है।
तो वही पुलिस एसआईटी अंतिम चार्जशीट तैयार कर रही है। हालांकि चार्जशीट को पहले तैयार कर लिया गया था लेकिन इसमें अभियोजन विभाग ने कुछेक आपत्तियां जताई थीं। ऐसे में यह चार्जशीट वापस एसआईटी को भेजी गई थी। अब इसमें कई तथ्य शामिल किए जा रहे हैं। फरवरी में इसे हाईकोर्ट में पेश किया जाना है।
बता दें कि मानव भारती विश्वविद्यालय की 46000 डिग्रियां पुलिस जांच में पहले ही फर्जी पाई जा चुकी हैं। पुलिस एसआईटी के अनुसार फर्जी तरीके से करवाए गए इन कोर्सों की हजारों फर्जी डिग्रियां देशभर में बेचकर करोड़ों रुपये कमाए गए हैं। तो वही फर्जी डिग्री मामले में मुख्य आरोपी राजकुमार राणा की पत्नी और बेटी ऑस्ट्रेलिया में है। इन दोनों को भी अंतिम चार्जशीट में आरोपी बनाया गया है।