स्वामी प्रसाद मौर्य होंगे आज सपा में शामिल

उत्तर प्रदेश के योगी सरकार से बीते 11 जनवरी को इस्तीफा देने वाले कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य आज अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ कैबिनेट मंत्री से इस्तीफा दारा सिंह चौहान और धर्म सिहं सैनी और इसके अलाव इस्तीफा देने वाले सात विधायक भी सपा में शामिल हो सकते हैं।

ओबीसी के कद्दावर नेता माने जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के आज सपा पार्टी में शामिल होने की सूचना पर उनके समर्थक बड़ी संख्या में सपा पार्टी कार्यालय पर इकठ्ठा हो रखें है यह सारे लोगो जश्न मना रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के कार्यकर्ता जनेश्वर ट्रस्ट के पास भी जमा हो रखे हैं बड़ी संख्या में समर्थक फूल मालाएं लेकर पहुंचे हैं जनेश्वर ट्रस्ट कार्यालय के पास उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी हो रही है।

यह भी पढ़ें-भाजपा नेता डॉ हरक सिंह रावत बोले, पार्टी के आदेश से लडेंगे चुनाव

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य दारा सिहं चौहान और डॉ. धर्म सिंह सैनी के साथ अवतार सिंह भड़ाना, माधुरी वर्मा, रोशनलाल वर्मा, भगवती प्रसाद सागर, ब्रजेश प्रजापति, राकेश राठौर, राधाकृष्ण शर्मा,  दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे, विनय शाक्य, डॉ. मुकेश वर्मा और बाला प्रसाद अवस्थी ने भाजपा  से त्याग पत्र दिया है भाजपा के सहयोगी के अपना दल के विधायक चौधरी अमर सिंह ने भी इस्तीफा दिया है।

आरती राणा

More From Author

भाजपा नेताओं के पार्टी छोड़ने से पार्टी के मौजूदा नेताओं की बढ़ी परेशानियां

पिथौरागढ़ पुलिस ने मतदान करने के लिए लोगों में भरा विश्वास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *