टी20 वर्ल्ड कप 2022- पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया।बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले सेमीफाइनल मैच में केन विलियमसन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हरा दिया है। इस मैच में जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान की टीम ने शान के साथ फाइनल में जगह बनाई और अब उसका सामना भारत या इंग्लैंड में से किसी एक टीम के साथ होगा जो दूसरे सेमीफाइनल में जीत दर्ज करेगी।
बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में तीसरी बार जगह बनाई। पहली बार ये टीम साल 2007 में फाइनल में पहुंची थी जहां से हार मिली थी और उसे उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था। वहीं इसके बाद साल 2009 में ये टीम फाइनल में पहुंची थी और चैंपियन बनी थी और अब 13 साल के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में जगह बनाई।
पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने इस मैच में 38 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक बनाया और उनका 30वां इंटरनेशनल अर्धशतक रहा।मो. रिजवान के साथ मिलकर 105 रन की शतकीय साझेदारी की। तो वही मो. रिजवान ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस मैच में 43 गेंदों पर 57 रन बनाए ।